चंदूमाजरा लोकसभा में उठाएंगे अध्यापकों पर लाठीचार्ज का मुद्दा

चंदूमाजरा लोकसभा में उठाएंगे अध्यापकों पर लाठीचार्ज का मुद्दा

 
नई दिल्ली

पटियाला में अध्यापकों पर लाठीचार्ज का मुद्दा श्री आनंदपुर साहिब से अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा लोकसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अध्यापकों पर जिस तरह कैप्टन सरकार दमनकारी नीति अपना रही हैं,उसमें केंद्र सरकार को दखल देना चाहिए। बड़े दुख की बात है कि कैप्टन का कोई भी मंत्री अध्यापकों से बात करने के लिए तैयार नहीं है। इसका खमियाजा कांग्रेस सरकार को लोकसभा चुनावों में  भुगतना पड़ेगा। 

कैप्टन सरकार ने तानाशाही व्यवहार अपनाया हुआ है। शांतमयी प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान महिलाओं को भी नहीं बख्शा। वह केंद्र सरकार से इस मामले में दख्ल देने की मांग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस पटियाला में आदर्श स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पटियाला स्थित मोती महल की ओर कूच कर रहे अध्यापकों को पुलिस ने फव्वारा चौक के पास रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने अध्यापकों पर लाठीचार्ज भी किया, जिसमें पुलिस कर्मियों सहित कई अध्यापक घायल हो गए थे।