बम से उड़ाने की आईजीआई एयरपोर्ट को धमकी, शौचालय से मिली पर्ची से हड़कंप

नई दिल्ली
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई। एयरपोर्ट के एक शौचालय में एक पर्ची मिली, जिस पर बंगलूरु से दिल्ली आने वाले विमान में बम होने और उसके दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उड़ाने की बात लिखी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला। जानकारी के अनुसार किसी ने एयरपोर्ट के शौचालय में एक कागज का टूकड़ा पड़ा हुआ देखा, जिस पर लिखा हुआ था कि दोपहर बाद बंगलूरू से दिल्ली आने वाले विमान में बम है। विमान के दिल्ली पहुंचते ही उसमें धमाका कर दिया जाएगा। पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी। साथ ही बम निरोधक दस्ता को तैनात कर दिया गया। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही विमान को पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में लिया। सुकून की बात यह रही कि कुछ नहीं मिला।