बल्लेबाज के OUT होने पर की थी ये हरकत, ICC ने नवदीप सैनी को दिया डिमेरिट पॉइंट

बल्लेबाज के OUT होने पर की थी ये हरकत, ICC ने नवदीप सैनी को दिया डिमेरिट पॉइंट

नई दिल्ली

भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को बीते शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण औपचारिक चेतावनी मिली है. सैनी को लेवल-1 के नियम का दोषी पाया गया है.

सैनी ने आईसीसी के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया है जिसमें खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ के खिलाफ ऐसी भाषा या संकेतों का प्रयोग करना, जो सामने वाले को आक्रामक बर्ताव के लिए उकसा सकता है. सैनी के खाते में एक नकारात्मक अंक भी आया है.

यह सैनी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला मैच था. इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर के दौरान सैनी ने निकोलस पूरन का विकेट लिया और उन्हें गलत तरीके से विदाई दी.

सैनी ने अपनी गलती को माना और मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया इसी कारण कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

इसी के साथ में भारत ने वेस्टइंडीज को इस टी-20 सीरीज में मात दे दी है. टी-20 सीरीज का एक मैच और खेला जाना बाकी है, जो मंगलवार 6 अगस्त को गुयाना में होगा.