बारिश के दिनों में पहनें क्रॉप्ड ट्राउजर्स या डेनिम

बारिश का मौसम आते ही सबसे पहले चिंता इस बात की हो जाती है कि आखिर हम ऐसा क्या पहनें जो मॉनसून के हिसाब से उपयुक्त भी हो और हम पर सूट भी करे। ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं बारिश के दौरान ट्राउजर्स पहनने से बचती हैं क्योंकि पैंट्स के किनारे से दाग लगने और खराब होने का डर रहता है। लेकिन अब फैशन में आ गया है क्रॉप्ड पैंट्स जो मॉनसून की आपकी सारी प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर देगा। आप चाहें तो इन बॉलिवुड दीवाज से इंस्पिरेशन लेकर भी इन्हें अपने डेली मॉनसून वॉरड्रोब में शामिल कर सकती हैं...

कटरीना का कातिल अंदाज
अगर दोस्तों संग कहीं आउटिंग का प्लान है या फिर किसी रोमांटिक डेट पर जाने की प्लानिंग कर रही हों येलो कलर का यह क्रॉप्ड पैंट और उस पर ब्लैक पर वाइट स्ट्राइप वाला यह कॉर्सेट टॉप बेहद जंचेगा। इस तस्वीर में कटरीना का स्वैग साफ नजर आ रहा है। आप चाहें तो टॉप के ऊपर श्रग या कॉटन जैकेट पहनकर इस लुक को ऑफिस में भी पहन सकती हैं।

डायना की सादगी
अपने मोनोकोम्रैटिक एयरपोर्ट लुक के लिए डायना पेंटी ने मिलिट्री ग्रीन कलर की इस शर्ट के साथ उसी रंग की मैचिंग क्रॉप्ड पैंट को चुना जो उनके ऐंकल से थोड़ा ही ऊपर था। अपने इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए डायना ने स्लिप-ऑन फुटवेअर और ब्लैक बैग ले रखा था। यह लुक और कलर दोनों ही इस वक्त ट्रेंड में है और यह सिंपल दिखने वाला लुक भी आप पर जरूर सूट करेगा।


ईशा गुप्ता का स्टाइल
शार्प येलो ऐंकल-ग्रेजिंग ट्राउजर्स में ईशा गुप्ता बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। अपनी इस येलो पैंट को ईशा ने वाइट कलर के ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ पहना था और यकीन मानिए ईशा का यह स्टाइल और यह ट्राउजर्स दोनों ही मॉनसून के हिसाब से एकदम परफेक्ट है।


जैकलीन का जादू
मॉनसून के दौरान आउटिंग के लिए जैकलीन ने चुना इस बोल्ड पर्पल कलर के इस हाई-वेस्ट क्रॉप्ड पैंट्स को जो उनके ऐंकल से काफी ऊपर था। अपनी इस कंफर्टेबल पैंट को जैकली ने वाइट कलर की कैजुअल टी-शर्ट के साथ पहना था। यकीन मानिए इन पैंट्स को पहनकर आपको बारिश में निकलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

मीरा का मोनोक्रोम लुक
अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर इन दिनों चर्चा में रहने वाली मीरा राजपूत कपूर भी क्रॉप्ड पैंट्स लुक में नजर आ चुकी हैं। अपने एयरपोर्ट लुक के लिए मीरा ने ब्लैक कलर के इस बैगी हाई वेस्ट क्रॉप्ड पैंट्स को चुना था और मोनोक्रोम लुक को परफेक्ट बनाते हुए मीरा ने इसे ब्लैक ऐंड वाइट पोल्का-डॉट्स वाले टॉप के साथ पहना था। मीरा का यह आउटफिट वर्कडे के हिसाब से भी परफेक्ट है।