बालाजी-वर्धन की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी

बालाजी-वर्धन की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी

नयी दिल्ली
भारत के एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की जोड़ी जर्मनी के आंद्रे बेगेमान और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया से जर्मनी के मीरबुश में चल रहे 46600 यूरो के एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के युगल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गयी। मेर्जिया और बेगेमान की जोड़ी ने एक घंटे 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में बालाजी और वर्धन की जोड़ी को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 7-6, 6-7, 10-3 से हराया और युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय जोड़ी ने मुकाबले में दो एस लगाए और पहली सर्विस में 48 में 35 तथा दूसरी सर्विस में 32 में से 19 अंक जीते जबकि मेर्जिया और बेगेमान ने पहली सर्विस में 53 में 36 और दूसरी सर्विस में 30 में से 21 अंक हासिल किए। बालाजी और वर्धन को इस प्रदर्शन से 48 अंक और 1550 यूरो मिले।