बिंझकोट व एकताल शत-प्रतिशत कोविड टीकाकृत गांव

रायगढ़
रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के दो ग्राम पंचायत बिंझकोट व एकताल शत-प्रतिशत कोविड टीकाकृत गांव बन चुके हैं। यहां निवास कर रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पात्र लोगों को टीका लगाया जा चुका है। प्रशासनिक अमले के साथ इन गांवों केजनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं के सक्रिय भूमिका व सभी की साझी मेहनत से यह सम्भव हो सका है।
कलेक्टर भीम सिंह ने इस उपलब्धि पर बिंझकोट व एकताल के सरपंच व स्वास्थ्य तथा आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीईओ जिला पंचायत रवि मित्तल भी इस दौरान उपस्थित रहे। कलेक्टर सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह बहुत संवेदनशील समय है। कोरोना संक्रमण के जल्द रोकथाम के लिए टीकाकरण कार्य शीघ्र पूरा करना है। ऐसे समय में बिंझकोट और एकताल के जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों द्वारा जो जिम्मेदारी व जागरूकता का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है। इससे दूसरे पंचायतों को भी प्रेरणा मिलेगी और हम 45 वर्ष से अधिक उम्र के अपने लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द प्राप्त कर सकेंगे।
बिंझकोट से सरस्वती उमेश पटेल, एएनएम प्रतिमा दास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता भुईयां, रजनी सिदार, श्रीमती गायत्री यादव, उत्तरा निषाद, प्रियंका चौहान तथा पंचायत सचिव रूपेंद्र कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत एकताल से सरपंच बुधेश्वरी हिमांशु चौहान, मितानिन कांता गुप्ता व रूखमणी प्रधान, पंचायत सचिव बृजमोहन प्रधान व रोजगार सहायक प्रमोद यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।