बिजली कनेक्शन नहीं होने से लाखों का रोजगार कार्यालय फांक रहा है धूल

अंबिकापुर
अंबिकापुर के गंगापुर में रोजगार कार्यालय के लिए नए भवन के निर्माण को करीब 10 माह बीत चुके हैं, लेकिन बिजली कनेक्शन के अभाव में अभी तक कार्यलय नए भवन में शिफ्ट नहीं हो सका है. वर्तमान में चोपड़ापारा स्थित तंगहाल एवं जर्जर भवन में ही रोजगार कार्यालय का संचालन किया जा रहा है.

लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन लगवाने की पहल नहीं किए जाने से अब लाखों की लागत से बना रोजगार भवन शुरू ही नहीं हो पा रहा है. इस भवन में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मॉडल करियर डेवलप सेंटर की भी स्थापना होनी थी, लेकिन कार्यालय शिफ्ट नहीं होने के कारण यह योजना भी अधर में लटक चुकी है.

अंबिकापुर में सालों से रोजगार कार्यालय नमनाकला रिंग रोड के पास एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा था. रिंग रोड निर्माण के कारण इस भवन को तोड़ दिया गया था, जिसके बाद बीते दस सालों से चोपड़ापारा में एक निजी भवन में रोजगार कार्यालय संचालित किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जर्जर भवन को छोड़कर तत्काल नए भवन में शिफ्ट होना चाहते हैं, लेकिन यह बिजली की व्यवस्था होने के बाद ही संभव हो सकता है. जिस विभाग को बिजली की व्यवस्था करनी है उनसे बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि नए भवन में सभी सुविधाएं होने के बाद ही शिफ्ट किया जा सकेगा.

लोक निर्माण विभाग ने करीब 65 लाख रुपये की लागत से रोजगार कार्यालय के लिए नए भवन को तैयार करवाया है, लेकिन पिछले दस माह से यह भवन धूल फांक रहा है. भवन के बाउंड्रीवॉल नहीं होने से यहां शराबियों का डेरा लगा रहता है.