बिना रोक कुलभूषण के काउंसलर एक्सेस की भारत की मांग को पाक ने किया खारिज

हिटी, नई दिल्ली।
पाकिस्तान ने बिना किसी रोक-टोक कुलभूषण जाधव के कांसुलर एक्सेस देने की भारत की तरफ से की गई मांग को खारिज कर दिया है। इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान की तरफ से मौजूदा स्थिति में जाधव के कांसुलर एक्सेस देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) की तरफ से 17 जुलाई को अपने फैसले में था कि पाकिस्तान ने कांसुलर संबंधों को लेकर विएन संधि का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही, कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर पाकिस्तान को समीक्षा करने को कहा था। उसके बाद भारत ने पाकिस्तान से जाधव के कांसुलर एक्सेस देने की मांग की थी।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से जो कांसुलर एक्सेस का प्रस्ताव किया गया था उसके साथ में शर्त के एक अलग पत्र भारत को भेजा गया था।
इस प्रस्ताव को अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के अनुरुप विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और कानूनी जानकारों की तरफ से मूल्यांकन किया जाना था, जिसने यह कहा था कि जाधव का कांसुलर एक्सेस विएन संधि के आर्टिकल 36 के तहत दिया जाना था।