बीजेपी आज मनाएगी कमल दीपावली और कांग्रेस जलाएगी 'बदलाव की बाती' 

बीजेपी आज मनाएगी कमल दीपावली और कांग्रेस जलाएगी 'बदलाव की बाती' 

भोपाल 
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई आज 21 नवंबर को प्रदेशभर में कमल दिवाली मनाएगी. वो घर- घर में कमल रूपी दीप जलाए जलाएगी. कांग्रेस इसके जवाब में बदलाव की बाती जलाएगी.

कमल दीपावली मनाने के लिए बूथ स्तर पर टोली बनायी गयी है. बीजेपी ने कमल दीपावली के तहत एक करोड़ परिवारों तक पहुंचने का टारगेट रखा है. प्रदेश के 60,000 से ज्यादा गांव में कमल दीपावली कार्यक्रम होंगे. बीजेपी का हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर दीपक जलाएगा. इसके लिए पार्टी के सिंबल कमल के शेप का दीपक बनाया गया है. शाम 5:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक ये दीप जलाए जाएंगे. 

कमल दीपावली को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने बदलाव की बाती जलाने का फैसला लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी घर-घर जाएंगे. वो बूथ स्तर पर डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे. बीजेपी सरकार की कमियां गिनाएंगे और कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे. गांधीवादी तरीके से लोगों से संपर्क करेंगे और कपास और सूत के धागों से दीया जलाएंगे.