बीजेपी विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ता को फोन पर दी धमकी, आडियो वायरल

बीजेपी विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ता को फोन पर दी धमकी, आडियो वायरल

जबलपुर
विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पाटी (भाजपा) और कांग्रेस के दावेदारों के नामों की घोषणा में भले ही देर हो, लेकिन चुनाव के पहले इन दोनों दलों के संभावित तथा मजबूत दावेदारों के बीच तनातनी शुरु हो गई है। बुधवार को पूर्व क्षेत्र के बीजेपी विधायक अंचल सोनकर ने कांग्रेस के कार्यकर्ता रिंकू नामक युवक को जान से मारने की कथित रूप से धमकी देते हुए कहा कि जमीन में जिंदा गाड़ दूंगा। मोबाइल फोन पर दी गई धमकी की शिकायत पुलिस अधीक्षक अमित संह से की गयी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

भाजपा विधायक के इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सूबे की सियासत में हलचल मच गई है।पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ता रिंकू भोला ने इस पूरे मामले को लेकर एसपी से शिकायत की है। इधर इस पूरे मामले में जहाँ भाजपा विधायक अंचल सोनकर ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है तो वही फरियादी का कहना है कि वो कांग्रेस के पूर्व विधायक लखन घनघोरिया के यहां पर काम करता है इसी के चलते दोश वश वो इस तरह का कृत्य कर रहे है।छोटी ओमती निवासी रिंकू भोला की माने तो वो लंबे समय से लखन घनघोरिया के यहां काम करता है चूँकि चुनावी समय है ऐसे में वो अपने मालिक के लिए भी काम करेगा जिसके चलते शायद भाजपा विधायक अंचल सोनकर को परेशानी हो रही है।ऑडियो में अंचल सोनकर साफ तौर पर रिंकू भोला को जान से मारने की धमकी दे रहे है इतना ही नही रिंकू भोला को किये गए फोन पर तो विधायक अंचल सोनकर ने उसे कांग्रेस के कार्यक्रम में जाकर मारने की बात कही है।विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है लिहाजा रिंकू भोला की शिकायत को जबलपुर पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है और आश्वासन दिया है कि उनकी पूरी मदद की जाएगी।