बुमराह ने ‘क्रॉस-सीम’ डालने को कहा, यह कारगर रहा: इशांत

बुमराह ने ‘क्रॉस-सीम’ डालने को कहा, यह कारगर रहा: इशांत

नॉर्थ साउंड (एंटीगा) 
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के अंत में हासिल किए गए विकेटों से वेस्ट इंडीज की टीम पहले टेस्ट मैच में पस्त हो गई। टीम इंडिया के सीनियर पेसर ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजी साझेदार जसप्रीत बुमराह की सलाह को दिया जिन्होंने उन्हें ‘क्रॉस-सीम’ डालने को कहा था। इशांत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए जिसमें उन्होंने अंतिम तीन ओवरों में तीन विकेट झटके। इशांत ने टेस्ट करियर में 9वीं बार यह उपलब्धि हासिल की। 

इशांत ने कहा, ‘बारिश हुई थी और गेंद गीली हो गई थी। गेंद से कुछ नहीं हो रहा था। इसलिए हमें लगा कि हम ‘क्रॉस-सीम’ से गेंदबाजी कर सकते हैं। पिच में बाउंस था। वास्तव में बुमराह ने मुझसे कहा कि हम क्रॉस-सीम डालने की कोशिश कर सकते हैं क्योंकि गेंद से कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है।’ 30 वर्षीय इशांत ने फील्डिंग कोच आर श्रीधर से कहा जिन्होंने बीसीसीआईडॉट टीवी के लिए उनका इंटरव्यू लिया। उन्होंने कहा, ‘प्रयास यही था कि अगर आप प्रतिद्वंद्वी टीम को जल्द से जल्द आउट कर दोगे तो यह आपकी टीम के लिए अच्छा होगा। हमने इसकी कोशिश की कि हम ऐसा करने में सफल हों।’