बेली डांसिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं रकुल प्रीत

बेली डांसिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं रकुल प्रीत

ऐक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मरजावां' के लिए बेली डांसिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। उनका कहना है कि इस कठिन डांस स्‍टाइल के सभी मूव्स को सही ढंग से करना आसान नहीं है।

फिल्म में एक गाने के लिए तैयारी करते हुए रकुल कहती हैं, 'बेली के मूव्स काफी तेज होते हैं, ऐसे में आपको इन्हें जल्दी करने की जरूरत है लेकिन इसके साथ ही इसे अच्छे से करना होता है। यह आसान नहीं है।'

फिल्‍म 'दे दे प्‍यार दे' में अपने लुक्‍स से लोगों का दिल जीतने वाली रकुल ने आगे कहा, 'बेली डांसिंग वर्कआउट करने का एक और तरीका बन गया है क्योंकि यह डांस स्‍टाइल फिट रहने में मेरी मदद करती है। मैं हर रोज इसके लिए वक्त निकालने की कोशिश करती हूं।'

ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, दिन के आखिर में आपको एक टोन्ड सेक्सी पेट मिलता है तो इस पर मेहनत करना बनता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल की आने वाली फिल्‍म 'मरजावां' एक ऐक्शन-थ्रिलर मूवी है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी अहम रोल में हैं। फिल्‍म का डायरेक्‍शन मिलाप जावेरी कर रहे हैं।