बोफोर्स मामले पर सुप्रीम कोर्ट अाज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली/जालंधर
उच्चतम न्यायालय द्वारा आज 64 करोड़ रूपये के बोफोर्स तोप रिश्वतकांड मामले की सुनवाई की जानी है। इस संवेदनशील मामले में सीबीआई ने इस साल की शुरूआत में एक अपील दायर की थी। गौरतलब है कि सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के विरूद्ध 13 साल के विलंब के बाद यह अपील दायर की गई थी। यह मामला सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ के समक्ष आएगा।