बड़वानी में बहू के साथ मतदान केन्द्र पहुँचीं 99 वर्षीय झूमाबाई
बड़वानी
बड़वानी जिला मुख्यालय के सिर्वी मोहल्ला की 99 वर्षीय झूमाबाई की लोकसभा चुनाव में मतदान की इच्छा मोटर साइकिल पर बैठकर मतदान केन्द्र तक न जा पाने से शायद ही पूरी हो पाती अगर बीएलओ मतदाता पर्ची देने उसके घर नहीं जाते। बीएलओ को जब उनकी मजबूरी का पता लगा तो फिर क्या था तुरंत चार-पहिया वाहन की व्यवस्था हो गई। झूमाबाई बहू के साथ खुशी-खुशी मोटरगाड़ी से मतदान कर आई।
श्रीमती गुलाबी बाई कल्याणी है। पति का पिछले माह ही देहांत हुआ है। स्वीप सहयोगी टीम ने आशाग्राम के दिव्यांग आदर्श मतदान केन्द्र पहुँचकर गुलाबी बाई का मतदान कराया। उनका कहना है कि- 'लोकतंत्र की मजबूती के लिये निजी दु:ख मायने नहीं रखते, देश सबसे ऊपर होता है।'' कुष्ठ रोगी गुलाबी बाई का उत्साह देखकर जब युवा मतदाताओं ने उन्हें फूलमाला पहनाई तो उन्होंने युवाओं को वापस फूलमाला पहनाते हुए अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करने को कहा।
बड़वानी के ही 82 वर्षीय कचाटिया बाबा ने अल-सुबह ही व्हील-चेयर से आशाग्राम के दिव्यांग आदर्श मतदान केन्द्र जाकर मतदान किया। उन्हें मतदान करने के लिये लाइन में नहीं लगना पड़ा। बाबा ने हर चुनाव में स्वयं तो मतदान किया ही है, अपने परिवार के साथ मोहल्ले वालों को भी मतदान करने के लिये आवाज देते रहे हैं।