मंत्री बनते ही भाजपा के इस बड़े प्रोजेक्ट को जल्द खत्म करवाएंगे सज्जन
इंदौर
तीन साल से मंत्री पद के लिए तरस रहे इंदौर को पहली बार एक साथ तीन मंत्री मिले हैं। इनमें से दो जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट तो जिले की ही सीटों को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और तीसरे सज्जनसिंह वर्मा इंदौर के निवासी होकर देवास जिले की सोनकच्छ से विधायक हैं। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पत्रिका ने तीनों से ही बात की। शहर के विकास को लेकर उनका एजेंडा और उनकी रणनीति समझने की कोशिश की। तीनों ने ही शहर का तोडफ़ोड़ रहित विकास करने का भरोसा दिलाया है।
सज्जन वर्मा ने कहा कि शहर में परेशानी का कारण अवैध कॉलोनियां और अवैध निर्माण हैं। इन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए काम किया जाएगा। अवैध कॉलोनी बसाने वालों पर भी कार्रवाई करेंगे, उन्हें जेल भेजने का काम किया जाएगा।
- इंदौर में सफाई को लेकर अच्छा काम हुआ है, उसे आगे भी जारी रखा जाए, इस पर ध्यान देंगे। लेकिन, इसके कारण जनता को परेशान न होना पड़े, इसका भी ख्याल रखेंगे।
-इंदौर के व्यवस्थित विकास का काम जो पूर्व में शुरू किया गया था, उसे अभी भी जारी रखेंगे। इसमें कोई कौताही नहीं होगी।
-इंदौर में परिवहन के साधनों को बढ़ाने की ओर ध्यान दिया जाएगा। इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा कर इस पर तेज गति से काम किया जाएगा। शहर में लोक परिवहन के लिए सिटी बसों से लेकर इ-रिक्शा तक के साधनों पर ध्यान दिया जाएगा। लोक परिवहन के जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके, इसके लिए भी हम काम करेंगे।
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के जो काम किए जा रहे हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी। ध्यान रखेंगे कि बेवजह की तोडफ़ोड़ न की जाए। यदि कहीं पर आवश्यक तौर पर लोगों के घर तोडऩा पड़ रहे हैं तो पहले उनको बसाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पूरी प्लानिंग की जाएगी, उसके बाद ही कार्रवाई होगी।
- जिस जगह पर भी लोगों की बसाहट की जाए, वहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि की व्यवस्था है या नहीं, ये भी देखा जाएगा। यदि व्यवस्था नहीं है तो वहां पर पहले व्यवस्था की जाएगी, उसके बाद ही लोगों को शिफ्ट किया जाएगा।
- इंदौर के सभी हिस्सों में सर्वसुविधा युक्त क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा, जिससे नई बसाहट के क्षेत्रों में कोई दिक्कत न आए।
- बीआरटीएस की वजह से शहर की जनता इेहद परेशान है, कांग्रेस के वचन-पत्र में भी हमने इसे हटाने के लिए कहा है। हम इस बारे में जल्द ही निर्णय लेंगे। उस पर कार्रवाई करेंगे।
- शहर में ठेले गुमटी और सडक़ पर कारोबार करने वालों के लिए व्यवस्थित मार्केट बनाने का काम किया जाएगा। हम व्यवस्था करेंगे कि शहरवासियों को परेशानी न हो और लोगों का रोजगार भी न छीना जाए। संतुलन बनाने की कोशिश की जाएगी।
- शहर के विकास के लिए आवश्यक टीडीआर पॉलिसी के नियमों को बनाकर उन्हें लागू करेंगे। मेट्रो प्रोजेक्ट में प्रभावितों के लिए जल्द टीओडी पॉलिसी बनाकर उसे भी लागू करेंगे।
- शहर में हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस करे, इसके लिए काम किया जाएगा। शहर में क्राइम रेट को कम करने के लिए हम अच्छे अफसरों को तैनात करने का काम करेंगे।
- महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में होगी। पिछले कुछ समय में इस मामले में इंदौर की साख को बहुत धक्का लगा है।
- शहर के विकास के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य, शिक्षा सहित मूलभूत जरूरतें पूरी हों, इसके लिए भी काम किया जाएगा।
- शहर को दूसरे जिलों से और गांवों से जोडऩे वाले मार्गों का उन्नयन किया जाएगा।