भारत की पहले गेंदबाजी, पंड्या-अश्विन बाहर, हनुमा-जडेजा टीम में

लंदन (इंग्लैंड)            
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और भारत को गेंदबाजी सौंपी है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह हनुमा विहारी और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को मौका मिला है. हनुमा विहारी इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं. अब भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 292वें खिलाड़ी हैं. साउथम्प्टन में चौथा टेस्ट मैच हारकर इंग्लैंड के हाथों सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम यहां जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी.