भारत के हिमांशु शर्मा बने मोंटकाड़ा इंटरनेशनल 960 फिशर रैंडम ब्लिट्ज शतरंज विजेता
मोंटकाड़ा ,बार्सिलोना
स्पेन में सम्पन्न हुए 960 फिशर रेंडम शतरंज का खिताब भारत के ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा नें अपने नाम किया उन्होने अपने 9 में से 9 मुक़ाबले जीतकर यह खिताब हासिल किया । दूसरा स्थान भारत के आरए हरिकृष्णा नें हासिल किया और वह 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे ।
पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर के द्वारा ईजाद किया गया यह फॉर्मेट शतरंज एक अलग तरह की चुनौती होती है जिसमें हर मैच में मोहरो की शुरुआती स्थिति बदल जाती है हालांकि किलेबंदी के कुछ नियमो को छोड़कर अधिकतर सामान्य खेल के नियम ही इसमें लागू होते है ।
इस खेल को शुरू करने के पीछे उद्देश्य खेल को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर बोर्ड पर खेलने की क्षमता के आधार पर खेल को बढ़ावा देना था हालांकि आज भी खेल के सी कठिन फॉर्मेट को बहुत ज्यादा नहीं खेला जाता है ।