मंदसौर केस : चिकित्सकों की पैनल तय करेगी बच्ची बयान देगी या नहीं

इंदौर
एमवाय अस्पताल में भर्ती मंदसौर दुष्कर्म कांड की पीड़िता बच्ची के बयान के लिए मंदसौर पुलिस बुधवार को अस्पताल पहुंची, लेकिन उसके बयान नहीं हो सके। इसे लेकर चिकित्सकों की पैनल बनाई जाएगी और वह जांच के बाद देखेगी कि वह बयान देने की स्थिति में है या नहीं। जांच के बाद ही बयान की अनुमति दी जाएगी।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीएस पाल के मुताबिक बच्ची स्वस्थ हो रही है, लेकिन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके घाव सूख रहे हैं, जल्द ही टांके काटे जाएंगे। उसकी नींद भी अच्छी हो रही है। वार्ड में शिफ्ट करने के साथ ही उसकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। वह अब अधिक समय माता-पिता के साथ बिता रही है। टीवी में अपने पसंदीदा कार्यक्रम देख रही है। बुधवार को फोन पर उसकी अन्य रिश्तेदारों से बात कराई गई।

लग सकता है सदमा

मंदसौर से आए सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला द्वारा बच्ची के बयान लेने के बारे में पूछने पर अधीक्षक ने उन्हें बताया कि अभी उसे मानसिक रूप से मजबूत होने में समय लगेगा। अभी बयान लेने से सदमा लग सकता है। घटना से अभी वह पूरी तरह से उबरी नहीं है। उसके ठीक होने पर इजाजत दी जाएगी।

आरोपियों को फांसी के लिए हर पहलू पर जांच

सीएसपी शुक्ला ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं। जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करेंगे। आरोपितों को फांसी की सजा हो, इसके लिए पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

बहन से मिलकर खुश हुई

पीड़िता द्वारा अपने से दो साल बड़ी बहन से मिलने की इच्छा जताने पर प्रशासन ने मंदसौर से बड़ी बहन को बुलवाया। उसे देख बच्ची खुश हुई और उसके साथ वीडियो गेम खेला, बातें की। बहन के आने से उसका आत्मविश्वास भी बढ़ा। बहन के साथ उसने बिस्किट खाए और थोड़ा जूस पीया।