'मणिकर्णिका' से हटा दिया जाएगा डायरेक्टर का नाम?

सभी को पता है कि जब से फिल्म 'मणकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के डायरेक्टर कृष ने एनटीआर की बायॉपिक की वजह फिल्म का काम बीच में छोड़ा है तब से इस फिल्म के डायरेक्शन का नाम ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने हाथ में ले लिया है। कहा जा रहा है कि कंगना ने लगभग 35 पर्सेंट फिल्म का डायरेक्शन किया है और पहले से कृष द्वारा फिल्माए गए कुछ सीन्स को भी दोबारा शूट किया है।
अब ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में कंगना रनौत को को-डायरेक्टर के रूप में क्रेडिट देने की तैयारी है लेकिन डायरेक्टर कृष इसके लिए तैयार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, कृष ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में बनाई हैं और इसलिए वह इस मामले पर सुलह करने के लिए तैयार नहीं हैं। कृष इस बात पर तैयार नहीं हैं कि किसी को को-डायरेक्टर का क्रेडिट दिया जाए।
ऐसा भी सुनने में आया है कि अब फिल्म के सोलो डायरेक्टर के तौर पर केवल कंगना रनौत का नाम ही जाएगा। इस समय फिल्म का पोस्ट प्रॉडक्शन चल रहा है। हालांकि अब फिल्म के सभी ऐक्टर्स इस बात से चिंतित हैं कि कहीं फिल्म में उनके रोल्स को काट न दिया जाए। हालांकि फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने इस मामले पर खामोशी बरती हुई है। इस बीच बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी 2019 में रिलीज होने जा रही है।