मतदाता जागरूकता रथ से किया जा रहा है सतत जन जागृति का कार्य
बड़वानी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में भेजे गए मतदाता जन जागरूकता रथ द्वारा जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में सतत मतदाता जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
इसके तहत ग्राम पलवट और गंधावल में एल ई डी एवं ईवीएम व वीवीपेट मशीन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य, विधानसभा बड़वानी के स्वीप दल के नोडल अधिकारी श्री कसरसिहं सोलंकी एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री धर्मेंद्र भावसार द्वारा किया गया।