मतदाताओं को दी जा रही है ईवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी

रायसेन
विधानसभा आम चुनाव-2018 में ईवीएम के साथ पहली बार उपयोग किए जा रहे वीवीपैट मशीन के संबंध में मतदाताओं को जानकारी देने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट से मतदान करने की प्रक्रिया भी बताई जा रही है।

स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम सेमरीघाट में मतदाताओं के समक्ष ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन करते हुए उन्हें मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मतदाताओं को जानकारी दी गई कि ईवीएम से मतदान करने के बाद वीवीपैट मशीन पर 7 सेकेण्ड के लिए पर्ची दिखाई देखी जिसे देखकर मतदाता यह जान सकते हैं कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, वोट उसी को मिला है।