मध्य प्रदेश की सरकारी डायरी में लौटे महात्मा गांधी!

मध्य प्रदेश की सरकारी डायरी में लौटे महात्मा गांधी!

भोपाल 
मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही अब सरकारी डायरी में भी बड़ा बदलाव हो गया है. कांग्रेस सरकार में मध्य प्रदेश शासन की सरकारी डायरी में महात्मा गांधी की तस्वीर को जगह दी गई है. सरकारी डायरी के पहले पेज पर महात्मा गांधी की तस्वीर को लगाया गया है.
 
सरकारी डायरी का विमोचन करते हुए राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में महात्मा गांधी 15 साल तक उपेक्षित रहे है. बापू को भुलाना बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी नादानी थी. कांग्रेस सरकार में गांधीजी के योगदान को तवज्जो देने का काम किया हुआ है.

उन्होंने कहा कि देश 200 साल तक गुलाम रहा. अंग्रेंजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी ने भूमिका निभाई थी. गांधीजी के योगदान को पूरा देश आज नहीं बल्कि सदियों तक याद करेगा.