मध्याह्न भोजन में नियमों का पालन नहीं, अब 28 समूहों को हटाने की तैयारी

मध्याह्न भोजन में नियमों का पालन नहीं, अब 28 समूहों को हटाने की तैयारी

मंदसौर 
 मध्याह्न भोजन में चल रही जांच अंतिम रूप में चल रही है। इस मामले में अब जिला पंचायत सीईओ जल्द ही समूहों को हटाने के निर्देश जारी करने वाले है। जिला पंचायत के सूत्रों की माने तो करीब २८ समूह ऐसे सामने आए है।जो नियमों के अनुरुप संचालित नहीं हो रहे है। इन समूहों को हटाकर स्कूलों में एसएमसी और आंगनवाडिय़ों में तदर्थ समिति मध्याह्न भोजन का वितरण करेगी।

जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले तत्कालीन कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव और जिला पंचायत सीईओ आदित्य ङ्क्षसह ने प्रतिभा पर्व के दौरान स्कूलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन में कमियां सामने आई थी। उसके बाद तत्कालीन कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ ङ्क्षसह को जांच के आदेश दिए थे। उसके बाद पूरे जिले के समूहों की जानकारी ली गईऔर नियम कायदें खंगाले गए। 

कलेक्टर की अध्यक्षता वाली टीम का निर्णय नहीं 
जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार मध्याह्न भोजन के लिए एक से अधिक स्कूल में वितरण करने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता वाले दल का निर्णय होना बहुत जरूरी है।लेकिन ऐसा सामने नहीं आया है। जिसके बाद करीब २८ समूहों को हटाया जाएगा। नियामनुसार इन समूहों के हटाने के बाद आंगनवाड़ी में तदर्थ समिति और स्कूल में एसएमसी वितरण करेगी। 

इनका कहना....
करीब 28 से अधिक समूहों को हटाने की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। इन समूहों ने प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है। इसलिए इनको हटाया जा रहा है। आंगनवाड़ी तदर्थ समिति और स्कूल में एसएमसी वितरण करेगी। 
आदित्य , जिला पंचायत सीईओ।