मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय: 15 जून को होगा पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम

मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय: 15 जून को होगा पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम

जबलपुर
मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर का पहला पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम अगले महीने होगा। विवि प्रबंधन द्वारा लगातार प्रयासों के बाद प्रवेश परीक्षा की तारीख में फेरबदल के बाद एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल को अंतिम रूप दे दिया। 15 जून को एंट्रेंस टेस्ट होगा। इसके पांच दिन बाद नतीजे घोषित होंगे। यह पहला मौका है,जब विवि ने प्रवेश परीक्षा के साथ ही परिणाम की घोषणा सहित काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया है। जुलाई से पीएचडी स्टूडेंट्स का नया सत्र शुरू करने की योजना बनाई गई है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल से विवि में पीएचडी शुरू हो जायेगी।

विवि ने अप्रैल 2019 में बैठक कर पहला पीएचडी एंट्रेंस 2 जून 2019 को कराने का निर्णय लिया था। सूत्रों के अनुसार पीएचडी के लिए सीटों और रिसर्च सेंटर के निर्धारण की लंबी प्रक्रिया के कारण 2 जून को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा की तारीख 2 जून की तारीख बदल गई। 15 मई तक चिकित्सा संस्थानों को आवेदन का मौका दिया गया। 

ये है शेड्यूल

  • 10 जून -आवेदन करने की अंतिम तिथि
  • 15 जून-पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन
  • 20 जून-परीक्षा परिणाम घोषित होंगे
  • 25 जून-जून को मेरिट के आधार पर कांउंसिलिंग होगी
  • 01 जुलाई से पीएचडी पाठ्यक्रम सत्र शुरू होगा।

पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट 15 जून को आयोजित किया जायेगा। रिसर्च सेंटर और पीएचडी सीटों के निर्धारण के प्रावधान तय किये जा चुके हैं। प्रक्रिया पारदर्शी और शोध कार्य गुणवत्तायुक्त हो,ये सुनिश्चित करने के प्रयास किये गये हैं। इसलिए एंट्रेंस टेस्ट के आयोजन में समय लगा है-डा आर एस शर्मा कुलपति,मप्र आयुर्विज्ञान विवि