मलाइका ने कैंसिल किया शो! ब‍िक चुके थे ट‍िकट

नई दिल्ली
मलाइका अरोड़ा खान अपने फैशन और फ‍िटनेस के लिए पहचानी जाती हैं. मलाइका कई ऐसे इवेंट में भी नजर आती हैं. हाल ही में मलाइका को एक फैशन इवेंट में परफार्मेंस देने के लिए ऑस्ट्रेल‍िया जाना था. यहां मलाइका को डांस नंबर पर परफार्मेंस भी देनी थी. लेकिन यह शो आख‍िरी मौके पर मलाइका ने कैंस‍िल कर द‍िया. मिड डे की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक मलाइका अरोड़ा ऑस्ट्रेल‍िया जाने और अपनी परफार्मेंस के लिए तैयार थीं. लेक‍िन एक द‍िन पहले वादे के मुताब‍िक ऑर्गेनाइजर ने मलाइका को तय रुपये नहीं द‍िए. ऑर्गेनाइजर के इस रवैये से नाराज होकर मलाइका ने शो पर जाने से मना कर द‍िया.

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस शो के सभी वीआई ट‍िकट्स भी ब‍िक चुके थे. वहीं ऑर्गेनाइजर से इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था, टेक्निकल इश्यू की वजह से शो कैंस‍िल हुआ है. एक्ट्रेस की तरफ से हमें कोई द‍िक्कत नहीं हुई थी.