महिला का फेसबुक पर डाल दिया अश्लील फोटो
अमृतसर
एक महिला की फेसबुक पर अश्लील फोटो डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने आई.टी. एक्ट और भ.द.सं. की धारा 354 ए-509 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। सुखविन्द्र कौर की शिकायत पर उसकी फेसबुक पर अश्लील फोटो डालने वाले आरोपी बोढ़ सिंह निवासी कोट खालसा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।