महिला के साथ अश्लील चैटिंग करके बुरे फंसे कोतवाल, धोना पड़ा नौकरी से हाथ
सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर के नगर कोतवाल को महिला से मोबाइल पर अश्लील चैटिंग के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर सोशल मीडिया प्रभारी रहे बेनी माधव त्रिपाठी को नया नगर कोतवाल बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कोतवाल के विरुद्ध युवती की शिकायत पर प्राथमिक जांच कर निलंबन की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल साइट पर नगर कोतवाल की तरफ से चैटिंग में महिला की छवि धूमिल हुई है। इसके आधार पर नगर कोतवाल नंद कुमार तिवारी को निलंबित किया गया है।
मामले की जांच एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यायनी को दी गई है। वह भी एक महिला हैं, इसलिए बेहतर ढंग से जांच प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। बता दें कि, शहर कोतवाल नंद कुमार तिवारी इससे पहले कुड़वार थाना के थानाध्यक्ष थे।