मानव स्वास्थ्य के मद्देनजर मीट मार्केट के होंगे औचक निरीक्षण
गुना
मानव स्वास्थ्य के मद्देनजर मीट मार्केट में जिव्हा होने पशुओं का पशुचिकित्सक एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। पशुचिकित्सक जिव्हा होने वाले पशुओं की पहले एवं जिव्हा होने के बाद परीक्षण करेंगे ताकि दूषित मांस मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डाल सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री विजय दत्ता द्वारा जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में दिए गए।
उन्होंने मीट मार्केट में समय निर्धारित होने पर पशु चिकित्सक की नियमित उपस्थिति अथवा औचक निरीक्षण प्रतिदिन करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर समिति सदस्यों द्वारा कैन्ट क्षेत्र में मांस-मछली की खुले में चलने वाली दुकाने मीट मार्केट के लिए नियत स्थान पर शिफ्ट करने के सुझाव दिए गए, के अनुसार कलेक्टर श्री दत्ता द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में उन्होंने मलिन बस्तियों में साफ-सफाई कराने एवं मूलभूत सुविधाएं नियमानुसार विकसित कराए जाने, अल्पसंख्यक वर्ग को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से लाभांवित करने तथा स्वरोजगार के इच्छुक अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को पात्रतानुसार बैंको से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक 15 दिवस में रोजगार-स्वरोजगार हेतु आयोजित होने वाली बैठकों में प्रकरण विचारार्थ रखने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस.बघेल, जिला अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित समिति के शासकीय एवं आशासकीय सदस्य मौजूद थे।