मुकेश नायक को सिंधिया ने मंच से ही किया प्रत्याशी घोषित, शुरू हुआ विरोध

भोपाल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और जल्द ही प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जानी है| वहीं कांग्रेस में इस बार किसी भी नेता की सिफारिश से प्रत्याशी की टिकट फाइनल नहीं होगी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ यह साफ़ कह चुके हैं| इन सबके बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरे मंच से पवई विधानसभा से वर्तमान विधायक मुकेश नायक को प्रत्याशी घोषित कर दिया| सिंधिया ने नायक का हाथ उठाकर जनता से अपील की कि इस बार उन्हें पचास हजार मतों से विजयी बनाना है|  मंच से मुकेश नायक को प्रत्याशी घोषित करने से पार्टी में खलबली मच गई है, दावेदारों में इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है| वहीं सिंधिया को स्थानीय कार्यकर्ताओं का विरोध भी झेलना पड़ा| पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोक लिया और पवई विधायक के खिलाफ नारेबाजी होने लगी| 

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को परिवर्तन यात्रा लेकर पन्ना जिले के पवई विस पहुंचे थे। उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करने के साथ ही विधायक मुकेश नायक को आागामी विस चुनाव के लिये कांग्रेस की ओर से पार्टी के प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसको लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया| सिंधिया ने अपना काफिला रोककर कार्यकर्ताओं को समझाया और इसके बाद वे कटनी के लिये रवाना हो गए। विस क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता लंबे समस से स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों की मांसा के विपरीत दमोह जिला निवासी मुकेश नायक को फिर कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित करने से विस क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए। सिंधिया के पवई में कार्यक्रम के समापन के बाद वे वापस कटनी लौट रहे थे।