मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक

भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण बढ़ाने और हर पात्र गरीब को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। गांवों की सड़कों को तहसील और जिला मुख्यालय से जोड़ने और ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूहों को और मजबूत करने तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने की बात कही है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को मंत्रालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभाग की अपर मुख्य सचिव गौरी सिंह ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों को प्रजेंट किया। उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निबटने के लिये नदी पुर्नजीवन अभियान के बारे में बताया। स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति बताई और ग्रामीण सड़कों के विस्तार की आगामी योजना से अवगत कराया। ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से एक लाख से अधिक महिला समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों को बताया।
पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मनरेगा के अन्तर्गत भुगतान नहीं होने के पीछे केन्द्र से राशि अटकी होने की बात कही। मुख्यमंत्री ने मध्यान्ह भोजन और पंच परमेश्वर योजना के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर मनरेगा आयुक्त जीवी रश्मि, एनएलआरएम के सीईओ अजय शर्मा, संचालक ग्रामीण रोजगार जेएस चौहान, स्वच्छता मिशन के राज्य समन्वयक असित गोपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।