मुगुरूजा ने चोट के बावजूद कार्नेट को हराया

मुगुरूजा ने चोट के बावजूद कार्नेट को हराया

पर्थ
स्पेन की गार्बाइन मुगुरूजा ने नये सत्र में एकल में अपनी पहली जीत दर्ज की लेकिन होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट के इस मैच के दौरान वह चोटिल भी हो गयी। दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और विश्व में 18वें नंबर की इससे पहले अपने दोनों एकल मैच एंजलिक कर्बर और एशलीग बार्टी से हार गयी थी। उन्होंने हालांकि जांघ में चोट के बावजूद फ्रांस की एलाइज कार्नेट को 6-1, 6-3 से हराया। स्पेन ने अपना अंतिम मुकाबला 2-1 से जीता। मुगुरूजा और डेविउ फेरर की उसकी टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। फेरर ने पुरूष एकल में लुकास पोउली को 6-4, 6-7 (5/7), 7-6 (7/2) से हराकर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलायी थी। मुगुरूजा चोटिल होने के कारण मिश्रित युगल में खेलने के लिये उपलब्ध नहीं थी और इसलिए स्पेन की जीत का अंतर 2-1 हो गया।