यात्री बसों के साथ स्कूल बसों को किया गया अधिगृहित

यात्री बसों के साथ स्कूल बसों को किया गया अधिगृहित

बीना

विधानसभा चुनाव के लिए बीना से 18 बसों के लिए अधिगृहित किया गया है, जिसके कारण अब यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार जो भी बसें बीना से अन्य शहरों के लिए जाती हैं, उनमें से 18 बसे अधिगृहित की गई हैं, ताकि चुनाव में हर पोलिंग बूथ तक कर्मचारियों के लिए लाया व ले जाया जा सके। चुनाव में जिला निर्वाचन आयोग की ओर से आदेश जारी किए गए थे कि सभी स्कूल संचालक व यात्री बस संचालकों के लिए निर्देश जारी किए थे कि वह स्वयं वाहन चुनाव कार्यक्रम के लिए सरेंडर कर दें। यदि पुलिस द्वारा वाहनों का अधिगृहण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

स्कूलों की रहेगी छुट्टी

जो स्कूल, स्कूल बसों पर निर्भर हैं उनकी छुट्टी रखी गई है क्योंकि स्कूलों में 70 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थी स्कूल बसों पर निर्भर हैं। जिन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
जहां टे्रन रुट नहीं उन्हें होगी ज्यादा परेशानी

जिन शहरों तक जाने के लिए ट्रेन रुट नहीं है वहां के लोगों के लिए दिक्कत होगी, जिसमें खिमलासा, मालथौन जाने वाले यात्रियों के सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यहां पर ट्रेन रुट न होने के कारण सभी लोग बसों पर ही निर्भर रहते हैं। जिन्हें चुनाव होने तक परेशान होना पड़ेगा। इनके अलावा जो बसे चलेंगी भी उनमें भीड़ के कारण यात्रा करना मुश्किल रहेगा। जिस बजह से समय पर पहुंचने के लिए लोगों को निजी वाहनों का भी सहारा लेना पड़ेगा।

सागर, मुंगावली रुट पर भी होगी परेशानी
बीना, मुंगावली रुट भी बसें अधिगृहित होने के कारण लोगों को यात्रा करने के लिए परेशान होना पड़ेगा। क्योंकि बसों के अलावा पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों का संचालन भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, जिस बजह से कभी भी ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है ये सभी लोग बसों पर ही निर्भर रहते हैं।