योगी सरकार को बदनाम करने की रची गई साजिश: सुर्य प्रताप शाही
ललितपुर
बुलंदशहर हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। इसी कड़ी में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुर्य प्रताप शाही ने कहा कि सीएम की अगुवाई में सरकार अच्छा काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग बदनाम करने के लिए साजिश रच रहे हैं। दोषियों जल्द कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को लेकर पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चाक चौबंद है। अयोध्या में पूरी तरह से शांति है।
बता दें कि सुर्य प्रताप शाही गुरुवार को ललितपुर दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में गंदगी देख कर मंत्री ने इसपर नाराजगी जताई।