रणवीर सिंह की हॉलिवुड स्‍टार विल स्मिथ ने की तारीफ

रणवीर सिंह की हॉलिवुड स्‍टार विल स्मिथ ने की तारीफ

बॉलिवुड ऐक्‍टर रणवीर सिंह ने कम समय में ही अपनी ऐक्‍टिंग और टैलंट के दम पर इंडस्‍ट्री में खास जगह बना ली है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'गली बॉय' में भी रणवीर की ऐक्टिंग की प्रशंसा क्रिटिक्‍स के साथ-साथ फैंस ने की है। 

यही नहीं, अब ऐसा लगता है कि रणवीर ने अपने फैंस विदेशों में भी बना लिए हैं, तभी तो हॉलिवुड स्‍टार विल स्‍मिथ भी ऐक्‍टर की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। 

स्‍मिथ ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वह बॉलिवुड ऐक्‍टर की सराहना करते दिख रहे हैं। उन्‍होंने कहा, 'हाय रणवीर, बधाई आपको! मुझे पसंद आया जो आपने गली बॉय के साथ किया। ओल्‍ड स्‍कूल हिप हॉप की तरह ही दुनियाभर में हिप हॉप को बढ़ता देखकर मुझे अच्‍छा लग रहा है।' ऐक्‍टर के अलग-अलग फैन क्‍लब्‍स ने यह विडियो शेयर किया है। 

बता दें, डायरेक्‍टर जोया अख्‍तर की 'गली बॉय' में आलिया भट्ट, विजय राज, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर, कपिल देव की बायॉपिक '83', करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्‍म 'तख्‍त' में भी नजर आएंगे।