भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम, थोड़ी देर में होगा ऐलान: सूत्र

भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम, थोड़ी देर में होगा ऐलान: सूत्र

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी जीत के सिरमौर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद का जिम्मा दिया जा सकता है. सूत्रों ने News18 को बताया कि सीएम पद के लिए शनिवार को बघेल के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रदेश इकाई के चार वरिष्ठ नेताओं- टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरणदास महंत के साथ मुलाकात की. ये चारों ही इस शीर्ष पद के दावेदार बताए जा थे. हालांकि पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन सबमें बघेल का ही पलड़ा भारी निकला.

वहीं प्रवक्ता ने बताया कि चारों नेता शनिवार को एक विशेष विमान से पर्यवेक्षक मल्लिर्काजुन खड़गे, पार्टी के राज्य प्रभारी पीएल पुनिया के साथ यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिस दौरान मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास ‘12 तुगलक लेन’ पर शुक्रवार को तीन घंटे तक मैराथन बैठक में किसी फैसले पर नहीं पहुंचा जा सका. इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के चयन का फैसला पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं. इसी के साथ राज्य में भाजपा का 15 साल का शासन समाप्त हो गया.