राजनीति में रॉबर्ट वाड्रा की एंट्री! कुछ ही घंटो में हटा दिए गए पोस्टर
नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी के महासचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के साथ 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कमरा एलॉट कर उनकी नाम भी पट्टिका भी लगा दी गई है। वहीं इसी बीच उनके एक पोस्टर ने नए बवाल को खड़ा कर दिया है।
दरअसल दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के पोस्टर में रॉबर्ट वाड्रा भी नजर आए। पोस्टर में लिखा है कि कट्टर सोच नहीं, युवा सोच, जन-जन की है, यही पुकार, राहुल जी-प्रियंका जी अब की बार। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद इसे तुरंत हटा दिया गया।
रॉबर्ट वाड्रा का पोस्टर लगाने वाले जगदीश शर्मा ने बताया कि दिल्ली में करीब 150 से ज्यादा पोस्टर लगाए। उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ईमानदार हैं लेकिन भाजपा उनको फंसा रही है। बता दें कि बुधवार को वाड्रा पेट्रोलियम डील मामले में ईडी के सामने पेश होंगे जिस कारण विपक्ष ने इस पोस्टर का विरोध किया है।