राहुल के भाषण से पहले टि्वटर पर 'भूकंप', गिरिराज बोले-मजे लेने के लिए तैयार रहें

पटना
शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान होने वाली चर्चा में हिस्सा लेंगे. इस चर्चा में अपना पक्ष रखने के लिए कांग्रेस को 38 मिनट का वक्त मिला है. इन सबके बीच ट्विटर पर #BhookampAaneWalaHai ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, इसी साल अप्रैल में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में पत्रकारों से कहा था कि अगर उन्हें 15 मिनट का समय मिल जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सामने खड़े नहीं हो पाएंगे.

राहुल ने कहा था, "प्रधानमंत्री ने देश की जनता को लाइन में लगाया. आपकी जेब से 500 और 1000 का नोट छीनकर नीरव मोदी की जेब में डाला. प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते हैं. प्रधानमंत्री पार्लियामेंट में खड़े होने से डरते हैं. अगर हमें 15 मिनट का भाषण का समय मिल जाए तो प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पाएंगे. चाहे वह राफेल का मामला हो या नीरव मोदी का, वो खड़े नहीं हो पाएंगे. पूरे देश का चक्कर घूम-घूम कर काट रहे हैं."

इसके जवाब में कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा था, "मैं कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती देता हूं कि वह अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों पर कागज का टुकड़ा पढ़े बिना कर्नाटक में हिन्दी, अंग्रेजी या अपनी मां की मातृभाषा में 15 मिनट बोलकर दिखाएं... कर्नाटक के लोग खुद का निष्कर्ष निकाल लेंगे."

इससे पहले साल 2016 में नोटबंदी के बाद राहुल ने कहा था, "मोदी सरकार नोटबंदी पर चर्चा से भाग रही है. हम चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें बोलने नहीं दे रही है. जब मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा." राहुल के इसी बयान को लेकर ट्विटर पर यूजर्स उन पर निशाना साध रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने लिखा है, 'भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए.'

करण राज ने लिखा है, 'देवियों और सज्जनों कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि#BhookampAaneWalaHai.'

उन्होंने लिखा है, 'दोस्तों भूकंप आए न आए, कुछ और चीज का श्रेय आप राहुल जी को दे या न दें.. कम से कम देश को हंसी से लोटपोट करने का काम अपने भाषण के जरिए तो करते हैं जिसके चलते कपिल शर्मा की दुकान बंद हो गई, उसके लिए उनको धन्यवाद.'