लूट हुई तो टीआई लाइन अटैच, बीट प्रभारी होंगे सस्पेंड: डीआईजी

लूट हुई तो टीआई लाइन अटैच, बीट प्रभारी होंगे सस्पेंड: डीआईजी

भोपाल
शहर में लगातार हो रही लूट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए डीआईजी इरशाद वली ने फरमान जारी कर दिया है कि अब अगर किसी भी थाना क्षेत्र में लूट होती है, तो टीआई सीधे लाइन अटैच किया जाएगा। जबकि बीट प्रभारी का सस्पेंड कर दिया जाएगा। ये आदेश बकायदा वॉयरलेस सेट पर जारी किए गए हैं। लुटेरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह बीट प्रभारी का चार्ट तैयार कर चैकिंग टाइम बनाकर अफसरों को भेजे। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार 30 दिन में भोपाल में करीब लूट की 19 वारदातें हो चुकी हैं। इन वारदातों में अब तक पुलिस बड़ी वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई है। इसलिए डीआईजी इरशाद वली ने कल दोपहर वॉयरलेस सेट पर आदेश जारी करते हुए कहा कि अब लूट हुई तो टीआई लाइन और बीट प्रभारी को सस्पेंड किया जाएगा।

इस फरमान के बाद पुलिस अफसरों ने कॉम्बिंग गश्त शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी रात में वाहनों को रोककर चैकिंग करने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि पुलिस को अभी गश्त के दौरान किसी तरह की कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लग सकी है। गश्त की मॉनीटरिंग एएसपी को सौंपी गई है, और सीएसपी व टीआई लगातार गश्त कर रहे हैं।

इंदौर के व्यापारी कैलाश चंद्र अग्रवाल से 7.33 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को फुटेज से लुटेरों का सुराग मिल गया है। अब पुलिस पूरे मामले में कढ़ी जोड़ने की कवायद में जुट गई है। अब तक हुई पड़ताल में सामने आया कि जो व्यक्ति व्यापारी को स्कूटी से छोड़ने के लिए लालघाटी बस स्टैंड जा रहा था। वह पुराना सटोरिया है, और उस पर कई लोगों का कर्ज है। पुलिस को 11 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिल गए हैं। 

साथ ही कैलाश चंद अग्रवाल, लालू और उससे जुड़े लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है। एएसपी जोन-3 नीरज सोनी ने बताया कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ बिंदुओं पर जांच की जा रही है, हम लुटेरों के काफी करीब हैं।