लोकसभा चुनाव: 'गठबंधन' ने शुरू किया प्रत्याशी टटोलने का काम, जल्द हो सकता है ऐलान

रायपुर
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार के लोकसभा चुनाव में पहले बार अपनी किस्मत अजमाने के लिए गठबंधन चुनावी मैदान में उतरने जा रहा है. जोगी कांग्रेस और बसपा के इसी गठबंधन ने पिछले विधानसभा चुनाव में 14 फीसदी से अधिक मतों का प्रतिशत हासिल करके अपनी धमक को बता दिया था. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम का दावा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मायावती और अजीत जोगी की जोड़ी अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है.
बसपा ने पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा बहुत जल्द करने की तैयारी में है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम का कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ सूबे के प्रदेश प्रभारियों की बैठक दिल्ली में हो चुकी है. बहुत जल्द ही पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी.
तो वहीं बसपा और जोगी कांग्रेस के गठबंधन से कांग्रेस और भाजपा कोई खास इस्तेफाक नहीं रखते है. दोनों ही राष्ट्रीय दलों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही अहम मुकाबला होगा. बसपा और जोगी कांग्रेस का कोई औचित्य नहीं रहेगा.