लोकसभा चुनाव से पहले ट्विटर पर आया चुनाव आयोग, शुरू किया

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं। तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं और इसी बीच भारतीय चुनाव आयोग ने सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की रुख किया है। चुनाव आयोग का ट्विटर हैंडल @ECISVEEP जारी हो गया है। बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने चुनाव के लिए खासतौप पर इमोजी जारी किया है जो कि 12 भाषाओं में उपलब्ध है। चुनाव आयोग के हैंडल से #DeshKaMahaTyohar हैशटैग के साथ ट्वीट किया जा रहा है।
Ensuring that no Voter is left behind!#Goverify SMS <ECI>space <EPIC No> to 1950 to check your details on Voter List or Call Voter Helpline 1950.
— ECI #DeshKaMahaTyohar (@ECISVEEP) March 21, 2019
If you are not registered #GoRegister on https://t.co/Y7f9inmAuC so that you are not left out from #DeshKaMahaत्यौहार pic.twitter.com/pOiAOaUaWo
चुनाव आयोग के हैंडल पर डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि यह भारतीय चुनाव आयोग का यह हैंडल लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जागरूकता फैलाने के लिए है। मतदाता सेवा के लिए http://www.nvsp.in और मीडिया अपडेट्स के लिए @SpokespersonECI पर विजिट कर सकते हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग का अभी तक ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं था, हालांकि फेसबुक अकाउंट पहले से ही है।
Thank you @TwitterIndia
— ECI #DeshKaMahaTyohar (@ECISVEEP) March 22, 2019
Follow us at @ECISVEEP for all the updates and information on the upcoming #LokSabhaElections2019
Make your vote count in #DeshKaMahaTyohar https://t.co/3wxLLscWu4
ट्विटर इंडिया पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नमेंट डायरेक्टर महिमा कौल ने कहा, 'भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और लोकसभा चुनाव में ट्विटर के लिए ये मुख्य फोकस होगा। ट्विटर चुनाव से जुड़ी चर्चाओं को आगे रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने एक प्रक्रियाबद्ध मतदाता शिक्षा और चुनावी हिस्सेदारी (स्वीप) कार्यक्रम शुरू किया है। यह नागरिकों को उनके चुनावी अधिकारों, जिम्मेदारियों और प्रक्रिया के बारे में उनकी जागरूकता को बढ़ाने के लिए चलाया जाने वाला एक प्रचार अभियान है। ट्विटर इंडिया ने चुनाव आयोग के इस ‘स्वीप’ कार्यक्रम का ट्वीट करके स्वागत भी किया है।