वन चैम्पियनशिप में पदार्पण के लिये सिंगापुर में ट्रेनिंग कर रही हैं रितु फोगाट

सिंगापुर
पूर्व भारतीय पहलवान रितु फोगाट वन चैम्पियनशिप में अपने पदार्पण से पहले सिंगापुर मिक्स्ड मार्शल आर्ट अकादमी में कड़ी ट्रेनिंग में जुटी हैं। इस चैम्पियनशिप का प्रसारण 140 से ज्यादा देशों में किया जायेगा। गीता, बबीता, संगीता और चचेरी बहन विनेश जैसी पहलवानों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली रितु ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट में अपना करियर बनाने का फैसला किया था। जिसके लिये उसने फरवरी में ंिसगापुर की एमएमए संस्था इवोल्व से करार किया और अब वह वन चैम्पियनशिप जीतने की कोशिश में जुटी हैं। रितु ने कहा कि मुझे वन चैम्पियनशिप जीतने की उम्मीद है।