विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अफगान खेमे में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

मैनचेस्टर
अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने बुधवार को संकेत दिया कि विश्व कप से ठीक पहले असगर अफगान को कप्तानी से हटाने में मुख्य चयनकर्ता दौलत अहमदजई का हाथ था । पांचों मैच हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज अफगानिस्तान टीम के इस प्रदर्शन के बाद वहां आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है । अहमदजई ने सिमंस की अगुवाई वाली कोंिचग टीम को इस लचर प्रदर्शन के लिये दोषी ठहराया है । वहीं सिमंस ने ट्वीट किया कि मैं विश्व कप में हूं और टीम का मनोबल बढाने की कोशिश में जुटा हूं । मैं अफगानिस्तान के लोगों को बताऊंगा कि असगर अफगान को हटाने और हमारी तैयारियों में खलल डालने में दौलत अहमदजई की क्या भूमिका रही। इससे पहले अफगानिस्तान के एक पत्रकार ने ट्वीट किया था कि अहमदजई का मानना है कि कोंिचग स्टाफ की तैयारियों में कमी के कारण टीम का प्रदर्शन खराब रहा । अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगान की जगह गुलबदन नायब को कप्तान बनाया था जिसकी मोहम्मद नबी और रशीद खान जैसे सीनियर खिलाड़यिों ने ंिनदा की थी ।