विश्व रक्तदाता दिवस : महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

विश्व रक्तदाता दिवस : महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

जगदलपुर 
स्वास्थ्य विभाग, जिला-बस्तर अंतर्गत गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह 15 मई से 15 जून, 2019 तक मनाया जा रहा है।प्रदेश की जनता को गैर संचारी रोगों के संदर्भ मेंएन.सी.डी. माह के दौरान शुक्रवार 14 जून को ’’विश्व रक्तदाता दिवस’’ के अवसर पर सुबह 8 बजे जिला अस्पताल, जगदलपुर में रक्तदान करने हेतु जागरूकता रैली एम.पी.डब्ल्यू. छात्रों द्वारा निकाली गई। रैली को संभागीय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. आर.एन. पाण्डे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली महारानी अस्पताल से चांदनी चौक होते हुए मेन रोड से वापस महारानी अस्पताल वापस पहुंची।
 
विधायक श्री रेखचंद जैन ने महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कविता के माध्यम से लोगों से रक्तदान करने हेतु अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे हर संभव जरूरत के लिये हमेशा अग्रसर होकर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे। एन.सीडी. माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित फिजियोथेरेपिस्ट, कॉउंसलर और अन्य कर्मचारी व छात्रों द्वारा अपने कार्य के अतिरिक्त दिए गए योगदान निष्ठा एवं समर्पण के लिये उन्हें विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अधिकारी-कर्मचारी वे इस अभियान में विशेष सहायता कर रहे चिरायु दल के सभी चिकित्सा अधिकारी व अन्य कर्मचारी द्वारा सभी संस्थाओं में वहॉ विशेष कैंप किया गया, जिसमें एन.सी.डी. माह के दौरान जो भी रक्त अल्पता के मरीज, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और वहॉ के ग्रामवासियों को संस्था में बुलाकर हीमोग्लोबिन की महत्ता, किन-किन भोज्य पदार्थ जो हमारे पास रहती है, जैसे गुड, चना, बीट रूट, ज्वार के रस से आसानी से बढ़ाया जा सकता है, उसके लिये उन्हें उनके स्वास्थ्य संस्थाओं में विडियो दिखाकर और किस तरह उसका सेवन करना है जागरूक की गई, साथ ही उन्हे समय-समय पर अपनी हिमोग्लोबिन जांच कराने हेतु सलाह भी दी गई और ग्रामवासियों को रक्तदान के लियेअपील किया गया । 

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर 11 जून से इस दौरान मुहिम चलाया गया था, चार दिनों में जिले में कुल 116 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया और 14 जून को कुल 26 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया । इस अवसर पर जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र नाग, महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विवेक जोशी, डॉ. संजय प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. निशा मौर्य, सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी, चिकित्सा स्टॉफ एवं चिकित्सा अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित थे।