वैलेंटाइन डे Samsung ऑफर, फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट

वैलेंटाइन डे Samsung ऑफर, फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने वेलेंडाइन पर 'बेस्ट डेज' ऑफर शुरू किया है। इस दौरान सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन पर 6000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है।

इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट
बेस्ट डेज सेल के दौरान गैलेक्सी नोट 9 के 8GB/512GB को 7,000 रुपये के कैशबैक के साथ 77,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। 7000 रुपये का कैशबैक गैलेक्सी S9+ के 64GB, 128GB और 256GB मॉडल पर मिलेगा। 7000 के डिस्काउंट के साथ गैलेक्सी S9+ के वेरियंट्स की कीमत 57,900 रुपये, 61,900 रुपये और 65,900 रुपये होगी। इस दौरान HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को S9+ पर 4,000 रुपये और नोट 9 पर 6,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक मिलेगा। वहीं वेलेंटाइन डे ऑफर के तहत HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर नोट 9 पर 8000 रुपये और S9+ पर 6000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस
बेस्ट डेज के दौरान पुराने सैमसंग फोन एक्सचेंज करको नोट 9 और S9+ खरीदने पर 9000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इस ऑफर के साथ नोट 8 का 8GB/512GB वेरियंट 68,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 6GB/128GB वेरियंट 58,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 9000 रुपये के अपग्रेड बोनस के साथ S9+ का 256GB वेरियंट 56,900 रुपये, 128GB वेरियंट 52,900 रुपये और 64GB वेरियंट 48,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

गैलेक्सी वॉच पर बंपर डिस्काउंट
इस सेल के दौरान गैलेक्सी नोट 9 खरीदने पर गैलेक्सी वॉच जिसकी कीमत 24,990 रुपये है महज 9,999 रुपये में खरीदी जा सकेगी। यह बेस्ट डेज प्लान गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी S9+ के सभी वेरियंट्स पर अप्लाई होता है। सभी डिस्काउंट और बेनिफिट्स मिलाकर सेल में ग्राहक 32,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।