शवयात्रा में पुलिस वाहन के ब्रेक फेल होने से दो आरक्षकों की मौत

छिंदवाड़ा
नगर में आज एक शव यात्रा में पुलिस वाहन का ब्रेक फेल होने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। दोनों पुलिसकर्मी शव यात्रा में शामिल थे। हादसे में तीन लोग घायल भी हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा एसएएफ बटालियन से आज एक शव यात्रा पुलिस वाहन में मोक्षधाम के पास पहुंची।
इसी दौरान शव को उतारकर लोग मोक्षधाम की ओर जाने लगे। उसके बाद पुलिस वाहन को चालू कर ड्राइवर ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन इतने में ही ब्रेक फेल हो जाने से वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन ने शवयात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन की चपेट में आने से बटालियन के दो कर्मचारी, सतपाल बघेल प्लाटून कंमाडर व हेड कांस्टबेल उमाशंकर बघेल घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।