शहीद सतेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, उमड़ा जनसैलाब

भिंड
जम्मू कश्मीर की पाकिस्तानी सीमा कुपवाडा में जंग के दौरान शहीद हुए सत्येंद्र सिंह की आज बझाई गांव में प्रतिमा का अनावरण किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर आशीष कुमार, सैनिक कल्याण बोर्ड से हर्षवर्धन शर्मा, भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष गंगा सिंह पूर्व अध्यक्ष परम सिंह भदौरिया मंचासीन रहे।

 प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्य अतिथि चौधरी राकेश सिंह ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि चंबल की धरा वीर प्रसूता है यहां की माताओं की कोख से वीर जन्म लेते हैं और फिर वह रणबांकुरे वीर अपने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहादत देते हैं, शहादत पर एक ओर परिजनों और हम सबको दुख भी होता है लेकिन उस दुख से कहीं ज्यादा अभिमान इस बात पर होता है कि हमारे लाल ने अपने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण निछावर किए हैं और ऐसे ही वीर थे हमारी लाडले सत्येंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह न केवल बझाई का बल्कि संपूर्ण भिंड और चंबल अंचल का मस्तक ऊंचा कर दिया था जब उन्होंने दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर किया।

विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि शहीद सतेंद्र सिंह की याद में सरकार यहां के स्कूल का नाम उनके नाम से रखवाएगी और विधायक निधि से श्री कुशवाह ने शहीद द्वार के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की । कलेक्टर आशीष कुमार ने कहा कि शहीद के परिवार को कभी भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी, हम सब सदैव उनके साथ हैं साथ ही जनभागीदारी से शहीद प्रतिमा के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण भी करवाया जाएगा । इस अवसर पर कार्यक्रम को भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष परम सिंह भदौरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी जेपीएस कुशवाह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गांव के पूर्व सरपंच गोविंद सिंह राजावत के द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में न केवल बझाई बल्कि आसपास के गांवों से भी लोग शहीद सैनिक सत्येंद्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे।