शाओमी का तीसरा गिफ्ट, 3000 रुपये सस्ता हुआ Redmi Y2
चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने फैंस को तीसरा गिफ्ट दिया है। कंपनी ने भारत में टॉप सेलिंग सेल्फी कैमरा फोन Redmi Y2 के दाम 3,000 रुपये तक घटा दिए हैं। 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले Redmi Y2 को 8,999 रुपये पर खरीदा जा सकता है। इस फोन का MRP 10,499 रुपये है। वहीं, 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले Redmi Y2 को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इस फोन का ऑरिजनल प्राइस 13,999 रुपये है। ग्राहक इस फोन को Mi.com, Amazon इंडिया, Mi Home और देश भर में Mi पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
शाओमी ने किया है 5 गिफ्ट देने का वायदा
दरअसल, शाओमी ने भारत में अपने 5 साल पूरे कर दिए हैं और उसने ग्राहकों को 5 गिफ्ट देने का वायदा किया था। इसी क्रम में कंपनी ने पहले Mi A2 के दाम में बड़ी कटौती की थी। इसके बाद, Redmi Note 5 Pro में 4,000 रुपये तक की छूट दी है। अब शाओमी Redmi Y2 के दाम में 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Redmi Y2 में सेल्फी के लिए है 16 मेगापिक्सल का कैमरा
शाओमी के स्मार्टफोन Redmi Y2 की सबसे खास बात इसका फोटोग्राफी हार्डवेयर है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड Beautify 4.0 के साथ दिया गया है। इस फोन की खास बात यह है कि जब ऑटो HDR को चालू कर दिया जाता है तो 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑटोमैटिक तरीके से बैक-लाइट एनवायरमेंट का पता लगा लेता है और उसी हिसाब से HDR इफेक्ट लगाता है। Redmi Y2 के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, इस फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं।