शाओमी के Redmi 6A की शुरू हुई ओपन सेल

शाओमी के Redmi 6A की शुरू हुई ओपन सेल

नई दिल्ली
शाओमी (Xiaomi) के 16GB वाले Redmi 6A की ओपन सेल रात 12 बजे से शुरू हो गई है। इससे पहले, कंपनी ने Redmi 6A की फ्लैश सेल की घोषणा की थी, यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से Amazon पर मिल रहा था। Redmi India ने इस फोन की ओपन सेल में उपलब्धता को लेकर एक ट्वीट किया है। इस पोस्ट में कहा गया है, 'देश का नया स्मार्टफोन', Redmi 6A पहली बार ओपन सेल में उपलब्ध होगा। Redmi 6A को Mi.com और Amazon, Flipkart से खरीदा जा सकता है।

HDFC Bank डेबिट या क्रेडिट EMI पर 5% का इंस्टैंट डिस्काउंट
शाओमी का Redmi 6A एक बजट स्मार्टफोन है। यह फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। Redmi 6A दो वेरिएंट (16GB और 32GB) में आ रहा है। Redmi 6A का 32GB वाला मॉडल पहले से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। 16GB वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। जबकि 32GB वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। अगर आप 16GB वाले Redmi 6A को Amazon से HDFC Bank की डेबिट या क्रेडिट EMI पर खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

कुछ ऐसे हैं Redmi 6A (16GB) के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी का Redmi 6A क्वॉडकोर मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर से पावर्ड है और यह Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह फोन मेटल यूनीबॉडी के साथ आता है। इस फोन में 2GB रैम, 16GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। जहां तक कैमरे की बात है तो रेडमी 6A में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 3,000mAh की बैटरी है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में आता है।