शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री ने कर्मचारी से पहने जूते

शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री ने कर्मचारी से पहने जूते

 शाहजहांपुर

शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे। शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ट्रैक सूट में मौजूद मंत्री जी जूते पहनने के लिए आगे बढ़े, लेकिन वह झुके नहीं। इसी दौरान एक कर्मचारी आया और उसने मंत्री को जूते पहनाने शुरू किए। इसके बाद उसने फीते भी बांधे। साथ में उस दौरान जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव भी खड़े थे, जो मुस्कुरा रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने मंत्री को जूते पहनाते वक्त का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया है। वीआईपी कल्चर को लेकर मंत्री की किरकिरी हो रही है।