शाहरुख की पार्टी में साथ दिखीं कटरीना और आलिया भट्ट, नहीं है दोनों के बीच मनमुटाव

शाहरुख की पार्टी में साथ दिखीं कटरीना और आलिया भट्ट, नहीं है दोनों के बीच मनमुटाव

बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने दिवाली से पहले एक जोरदार पार्टी रखी जो काफी चर्चा में रही। शाहरुख के बंगले मन्नत में हुई इस पार्टी में बॉलिवुड के सारे चर्चित सिलेब्स ने हिस्सा लिया। इस पार्टी की फोटो कल से ही इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

इस पार्टी में करीना कपूर, करण जौहर, काजोल, जैकलिन फर्नाडिस, सारा अली खान, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ रॉय कपूर, राजकुमार राव, मलाइका अरोड़ा, कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर जैसे अनगिनत सितारों ने शिरकत की। हालांकि इस पार्टी की बहुत सारी तस्वीरें चर्चा में हैं लेकिन एक तस्वीर है जिस पर खास तौर पर सभी का ध्यान जा रहा है।

लोगों का ध्यान एक तस्वीर पर जा रहा है जिसमें कटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक साथ पोज कर रही हैं। तस्वीर में दोनों ही ऐक्ट्रेस काले लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दरअसल काफी टाइम से ऐसा कहा जा रहा है कि कटरीना से ब्रेकअप के बाद जबसे रणबीर कपूर ने आलिया को डेट करना शुरू किया तबसे कटरीना और आलिया में मनमुटाव हो गया। हालांकि इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि ऐसी सभी खबरें सच नहीं हो सकतीं। इसके अलावा कटरीना और आलिया सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट को भी लाइक करती हैं और उन पर कॉमेंट भी करती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया इस समय 'ब्रह्मास्त्र', 'कलंक' और 'गली बॉय' की शूटिंग में बिजी हैं जबकि कटरीना कैफ की 'जीरो' रिलीज होने को तैयार है और वह सलमान खान की 'भारत' में भी लीड रोल में दिखाई देंगी।